आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू। लाहौल के दालंग में हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। कुल्लू से केलांग जा रही ये बस लाहुल-स्पीति के गोंदला व दालंग के बीच कैंची मोड़ में अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान बस में सवार करीब 35 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एचआरटीसी की एक बस कुल्लू से केलांग जा रही थी कि कैंची मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ से बाहर निकल गई। और किनारे मिट्टी के ढेर पर अटक गई। इस दौरान चालक की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर चालक समय रहते बस को ब्रेक नहीं लगता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। उस समय बस में करीब 35 सवारियां मौजूद थीं।
बस अड्डा प्रभारी जयकुमार ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। सभी यात्रियों सहित चालक व परिचालक सुरक्षित हैं। माना जा रहा है कि बस में तकनीकी खामी आने के कारण बस अनियंत्रित हो गई थी। आरएम केलांग अनशित ने बताया कि तकनीकी खराबी की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे का कारण बताया जा सकता है।