बिलासपुर जिले के सुंगल गांव की निवासी है मीनाक्षी, हासिल किया ऑल इण्डिया रैंक 132
आवाज़ ए हिमाचल
विनोद चड्ढा, कुठेड़ा (बिलासपुर)। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के सुंगल गांव की मीनाक्षी डोगरा पुत्री कुलदीप डोगरा ने प्रथम प्रयास में ही जेआरएफ और नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र और जिले का नाम रोशन किया है। मीनाक्षी ने बारहवीं की पढ़ाई 2013 में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्या बिलासपुर से की। इसके बाद राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर से वर्ष 2017 में विज्ञान स्नातक की परीक्षा पास की। इसके बाद वर्ष 2019 हिमालयन कॉलेज ऑफ एजुकेशन सुंदर नगर से बी एड की परीक्षा पास की।
इसके बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला से एम एस सी जूलॉजी की परीक्षा वर्ष 2022 में पास की। इसी बीच मीनाक्षी ने केंद्रीय विद्यालय घुमारवीं में अध्यापन कार्य भी किया है। अब पहले ही प्रयास में मीनाक्षी ने जेआरएफ नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उसका ऑल इण्डिया रैंक 132 है। अब वो पी एच डी की तैयारी करना चाहती है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया। मीनाक्षी आर्ट ऑफ लिविंग की स्वयंसेवी भी है।