हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों और पर्यटकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है, खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचने को कहा गया है। 
मौसम विभाग के अनुसार 22 और 23 जनवरी को प्रदेश में कई स्थानों पर तेज बारिश, ओलावृष्टि, तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। 22 जनवरी को येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें कुछ क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की आशंका है।
वहीं 23 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के अधिक सक्रिय होने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी तथा मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि 22 से 24 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब बना रह सकता है। 24 जनवरी को भी बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, हालांकि इस दिन कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। 25 जनवरी को मौसम साफ रहने के आसार हैं, जबकि 26 और 27 जनवरी को एक बार फिर बारिश और बर्फबारी हो सकती है, लेकिन फिलहाल इन तिथियों के लिए कोई अलर्ट नहीं है।
विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं भी बर्फबारी दर्ज नहीं की गई है और आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ बना हुआ है।