आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग के सौजन्य से वीर सिंह सपोर्ट युवा क्लब ब्लाह कोटला द्वारा ग्राम पंचायत ब्लाह कोटला के सामुदायिक भवन में 20 नवंबर को नगरोटा सूरिया ब्लॉक स्तरीय लोक नृत्य एवं गायन के मुकावलों का आयोजित किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए युवा क्लब प्रधान सुमित ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी युवक-युवतियां, जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो, इसमें भाग के सकते हैं। विजेता-उपविजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया जाएगा। जो प्रतिभागी इसमें भाग लेना चाहते हैं वे इस 88944-28760 फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।