आवाज़ ए हिमाचल
पालमपुर। कृषि विवि पालमपुर में अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा देने आए एक युवक की बाइक चोरी हो गई है। बाइक कृषि विवि के गेट के बाहर से चोरी हुई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
जानकारी अनुसार कृषि विवि पालमपुर में अभय कुमार निवासी डरोह अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा आया था। सुबह चार बजे बाइक विवि के बाहर गेट के पास खड़ी कर दी। जब परीक्षा खत्म होने के बाद वापस आया तो बाइक वहां नहीं थी। वहां पर जब पूछताछ की तो युवकों ने बताया कि दो युवक यहां पर आए थे। वह बाइक का लॉक तोड़ने लगे तो उनसे पूछा कि आप यह क्या कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह उनके भाई की बाइक है और वह जल्दी में चाबी अपने साथ ले गया है। युवक ताला तोड़कर बाइक को पालमपुर की तरफ ले गए। उधर, डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।