आवाज़ ए हिमाचल
कांगड़ा। जिला कांगड़ा के बड़ा भंगाल के थम्सर, मकोड़ी और देहना सर जोत में 10 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। इससे थम्सर जोत का आम रास्ता छह माह के लिए बंद हो गया है। बड़ा भंगाल से भेड़पालकों ने अब निचले क्षेत्रों की ओर रुख कर लिया है। उधर, रविवार देर शाम को भी रोहतांग और बारालाचा दर्रे सहित ऊंची चोटियों में फाहे गिरे।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश, बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 19 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा। प्रदेश में रविवार को धूप और बादलों की लुकाछिपी रही। शुष्क ठंड होने से लोग भी घरों में दुबके रहे। खासकर लाहौल घाटी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम खराब होने की आशंका के बीच स्थानीय प्रशासन ने आम लोगों के साथ सैलानियों को बर्फ वाले ऊंचे इलाकों का रुख न करने की हिदायत दी है। वहीं, बीते दिन हुई ताजा बर्फबारी से बंद शिंकुला दर्रा को अब बीआरओ ने दिन में चार घंटे के लिए खोल दिया है। काजा सड़क मार्ग भी पांच दिनों से बंद है। हालांकि, पांगी-किलाड़ राजमार्ग वाहनों के लिए खुला है।