आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया है। इसका असर देशभर के करोडों ग्राहकों पर होगा। यानी अब गैस सिलेंडर खरीदने पर किसी को भी पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। इससे पहले सरकारी तेल कंपनियों द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 200 से 300 रुपए तक की छूट दी जाती थी, जिसको अब खत्म कर दिया गया है। डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा कमर्शियल सिलेंडर पर ज्यादा डिस्काउंट दिए जाने की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।
देश की तीनों सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और एचपीसीएल व बीपीसीएल ने अपने-अपने डिस्ट्रीब्यूटर से कहा है कि किसी भी कमर्शियल गैस सिलेंडर वाले ग्राहकों को छूट की सुविधा नहीं दी जाएगी। यह फैसला बीती आठ नवंबर से लागू हो चुका है। इंडियन ऑयल के मुताबिक, 19 किलोग्राम और 47.5 किलोग्राम के सिलेंडर बिना डिस्काउंट के बेचे जाएंगे। एचपीसीएल ने कहा है कि 19 किलोग्राम, 35 किलोग्राम, 47.5 किलोग्राम व 425 किलोग्राम वाले सिलेंडरों पर मिलने वाले सभी तरह की छूट को खत्म किया गया है।