आवाज़ ए हिमाचल
जी डी शर्मा, राजगढ़। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सभी 114 मतदान केंद्रों पर लोकतंत्र का महापर्व शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। यहां हिमाचल प्रदेश में नई सरकार के गठन के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां दोपहर बाद तीन बजे तक लगभग 63.57% मतदान हो चुका था जिसमें 24 649 पुरूष व 24053 महिलाओं ने अपना वोट डाल दिया था। कुल 48702 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके थे। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 77181 मतदाता हैं, जो अपने-अपने मतदान केंद्रों पर मतदान कर रहे हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार हर मतदान केंद्र पर प्राथमिक स्वास्थ्य की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। यहां मतदान केंद्र के बाहर यह सुविधा प्रदान की जा रही है। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ में निर्वाचन आयोग द्वारा आर्दश मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने परिवार सहित अपने मतदान केंद्र गागल शिकोर में अपना मतदान किया। इसी प्रकार भाजपा उम्मीदवार रीना कश्यप ने अपने मतदान केद्र नेरी कोटली में परिवार सहित मतदान किया।
वहीं, पच्छाद से आजाद उम्मीदवार व हिमाचल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने अपने मतदान केंद्र डिलमण में परिवार सहित वोट डाला। इसी तरह राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के उम्मीदवार सुशील भृगू ने अपने मतदान केंद्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ में अपना वोट डाला। लोकतंत्र के इस महायज्ञ को लेकर पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में बुर्जुगों से लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।