आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। न्यू मिलेनियम इंटरनेशनल स्कूल लदवाड़ा में शुक्रवार को हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के तीन दिवसीय शिविर शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में एसएमसी प्रधान प्रणव शर्मा ने किया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या अनुराधा राणा तथा स्कूल प्रबंध संचालक सुरेश राणा उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण शिविर में छात्रों को स्काउट एंड गाइड के स्काउट इतिहास, प्रार्थना, ध्वज गीत, नियम, प्रतिज्ञा, स्कार्फ व यूनिफॉर्म स्काउट चिह्न और स्काउट के बारे में और गाँठों का प्रैक्टिकल करवाया जाएगा।
शिविर में मुख्य रूप से प्राथमिक सहायता की जानकारी और किसी प्रकार के जहरीले जानवर के काटने पर दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। इस दौरान किसी व्यक्ति को घाव हो जाए, पानी में डूबने व जलने एवं झुलसने की प्राथमिक सहायता, विभिन्न प्रकार की मनोरंजन पूरक तालियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड हिमाचल प्रदेश के राज्य सचिव अंकुश ठाकुर, राज्य अध्यक्ष सुनील कौल, स्टेट ट्रैनिंग कमिशनर नवीन कुमार विशिष्ट और राष्ट्रीय से आए ट्रेनर रोहताश व गाइड से स्वाति शामिल रहे।