बैहल में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने जनता के समक्ष रखे अपने संकल्प
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। नयनादेवी से भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने स्थानीय लोगों के लिए इंडस्ट्रियल एरिया ग्वालथाई में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित करने का संकल्प लिया है। उनका कहना है कि यहां देश के नामी उद्योग घरानों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा और बड़े उद्योगों के स्थापित होने से निश्चित रूप से स्थानीय लोगों के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
बुधवार को भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने सुजानपुर में आयोजित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाग लिया और उसके बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बैहल में आयोजित चुनावी सभा में पहुंचे। अनुराग ठाकुर ने जनता से रणधीर शर्मा को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की। रणधीर शर्मा ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं और जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि सच्चाई जनता भली भांति जानती है। उन्होंने कहा कि पांच साल के जयराम सरकार के कार्यकाल में नयनादेवी में अभूतपूर्व विकास करवाया गया है। हालांकि वह विधायक भी नहीं थे फिर भी उन्होंने विकास करवाने में कोई कमी शेष नहीं छोड़ी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज दिन तक अपनी विधायक निधि आबंटन को लेकर जनता के बीच श्वतेपत्र नहीं रखा। विधायक रहते हुए सारी विधायक निधि चहेतों को बांटी गई और अब ईमानदारी से कार्य करने का ढोंग जनता के बीच कर रहे हैं।
रणधीर शर्मा ने कहा कि मंदिर न्यास के जिन विषयों को लेकर वह उठा रहे हैं उनके साथ कोई लेना देना नहीं है। बेवजह की बयानबाजी करके जनता को रिझाने के लिए यह सब कर रहे हैं। इनको बोलने के लिए कुछ भी नहीं है जिस कारण वह उल जलूल बयानबाजी करके घटिया राजनीति पर उतर आए हैं। उनकी यह राजनीति अब नहीं चलेगी। जनता ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए विकास के नाम पर वोट करने का मन बना लिया है। डबल इंजन सरकार की बदौलत नयनादेवी में विकास के नए नए आयाम स्थापित हुए हैं। वह अगले पांच सालों के लिए नए विजन डॉक्यूमेंट के साथ जनता के बीच हैं और ग्वालथाई के साथ साथ नंदबैहल औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसके अलावा बददीं, नालागढ़ और परवाणू की तर्ज पर गरामोड़ा को विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह विकास की बात करते हैं और फालतू की राजनीति में नहीं जाते। इसलिए वह कांग्रेस प्रत्याशी के आरोपों का जबाव देना भी उचित नहीं समझते। उन्हें जबाव जनता ही दे देगी।
आज यह रहेगा भाजपा प्रत्याशी के कार्यक्रमों का शेड्यूल
भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा गुरूवार को साई ब्राहम्णा से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत करेंगे। इसके बाद कचौली, बडडू, डढोग, खुई, चिल्ला, कोठीपुरा, न्याई सारली, पटटा और तुन्नू कोट का विजिट करेंगे और चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। विकास के मुददे के साथ वह जनता के बीच हैं।
हर बूथ पर 100-100 कार्यकर्ता घर घर जाकर करेंगे प्रचार
भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने कहा कि गुरुवार को हर बूथ पर 100-100 कार्यकर्ता घर घर जाएंगे और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट एवं स्पोर्ट की अपील करेंगे। उन्होंने बताया कि वह पूरे हलके का दौरा कर चुके हैं और इस दौरान उन्हें जगह जगह जनता का अपार समर्थन एवं स्नेह प्राप्त हुआ है। पूर्ण उम्मीद है कि इस बार रिकॉर्ड जीत के साथ जनता उन्हें विधानसभा की दहलीज पार करवाएगी।