आवाज़ ए शाहपुर
अमित पराशर, शाहपुर। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार को शाहपुर पहुंचे पीएम मोदी ने एंबुलेंस को देखकर अपना काफिला रोक दिया। पीएम मोदी जैसे ही चंबी मैदान में रैली को संबोधित करने के बाद एयरपोर्ट की ओर बढ़ने लगे तो सामने से एंबुलेंस को आता देखकर पीएम ने अपने काफिले को रुकने का इशरा कर दिया। सड़क पर एकदम से काफिला रुकने पर हिमाचल पुलिस और खुफिया एजेंसियों में खलबली मच गई। पीएम माेदी ने शायद चंबी पुल पर आती एंबुलेंस को दूर से ही देख लिया था। इस कारण उन्होंने अपने वाहनों को हाईवे पर जाने से पहले ही रुकवा दिया। एंबुलेंस के शाहपुर की ओर निकल जाने के बाद ही मोदी का काफिला हाईवे से कांगड़ा एयरपोर्ट की ओर बढ़ा। बताया जा रहा है कि यह एंबुलेंस सेवा भारती कांगड़ा की है।
एंबुलेंस डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा की ओर से आ रही थी और शाहपुर की ओर जा रही थी। पीएम मोदी के इस काम की इंटरनेट मीडिया पर भी तारीफ हो रही है।