वॉलीबाल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में साई धर्मशाला की टीम प्रथम

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

धर्मशाला। जिला कांगड़ा में युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के मकसद से स्वीप के अंतर्गत धर्मशाला में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं ने खूब दमखम दिखाया। 100 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में आकृत ने प्रथम, विकास ने द्वितीय तथा अक्षय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में दीक्षा प्रथम, कनिका ने द्वितीय और कनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

400 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में आकृत प्रथम, हेमंत द्वितीय और रमेश ने तीसरा स्थान हासिल किया। 4 गुणा 100 रिले दौड़ में पुरुषों में ‘बिलीव टू अचीव’ टीम ने प्रथम, डाइट धर्मएशाला की टीम ने दूसरा तथा कोचिंग सेंटर धर्मशाला की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में दीक्षा, प्रकृति, तरुणा और कनिका ने प्रथम व शिवानी, मिनाक्षी, पल्लवी और कनिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वॉलीबाल के महिला वर्ग में साई टीम धर्मशाला ने पहला और डाइट की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में कबीर, निखिल, विरेंद्र, गंगेश्वर, अर्जुन, मोहित, पंकज, अंकित, सुरेंद्र तथा विवेक की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि दूसरे स्थान पर राजीव, मुनीष, तरुण, निखिल, बॉबी, प्रवीण और विपिन की टीम रही।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला डब्ल्स में प्रकृति, अक्षिता प्रथम तथा ज्योतिश्का, आलिया दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं पुरुष डब्ल्स में अमन, साहिल प्रथम और लविश, रितेश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन की सिंगल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अक्षिता प्रथम तथा ज्योतिश्का दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं पुरुष वर्ग में अमन ने पहला स्थान झटका तथा गौरव दूसरे स्थान पर रहे।
टेबल टेनिस में में महिला डब्ल्स में स्वस्ती और सौम्या ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि प्रगति और आसीन दूसरे स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में अथर्व और स्वजन्य पहले स्थान पर रहे तथा सक्षम और एकलव्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं सिंग्लस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम भाग्या, द्वितीय रुद्रांशी तथा स्वस्ती तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में श्रेयांश ने प्रथम, रजत ने दूसरा तथा रूद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *