आवाज़ ए हिमाचल
रिकांगपिओ। देश के प्रथम मतदाता 106 वर्षीय स्वर्गीय श्याम सरण नेगी के निधन के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल्पा स्थित उनके आवास पहुंचे और परिजनों से मिले। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री नेगी को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि स्वर्गीय नेगी अपने जीवनकाल में हमेशा ही एक जागरूकता मतदाता के रूप में मतदान में बढ़चढ़ भाग लेते रहे। इस विधानसभा चुनावों में भी श्री नेगी ने मृत्यु से दो दिन पूर्व बैलेट पेपर से मतदान कर जागरूक मतदाता के रूप में अपने कर्तव्य को निभाया। श्री नेगी को चुनाव आयोग द्वारा ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया। ऐसे महान व्यक्ति को हमेशा याद किया जाता रहेगा।