नगरोटा कांग्रेस को झटका, जीएस बाली के करीबी रहे मनोज मेहता समर्थकों समेत भाजपा में शामिल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

नगरोटा बगवां। रविवार को नगरोटा बगवां कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा जब राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आईटी सैल के समन्वयक एवं पूर्व मंत्री जीएस बाली के सबसे करीबी रहे मनोज मेहता ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया।

रविवार को भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार कूका की विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पहुंचे भाजपा दिग्गज नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में विधिवत रूप से अपने समर्थकों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। उनके साथ प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव गोल्डी चौधरी, संजय चांद, चरित चौधरी, संजय भाटिया, किशोर चंद, बराणा के प्रधान टेक चंद, खरठ के प्रधान जगदीश गुप्ता, दनोआ के प्रधान अशीष ठाकुर, नगरोटा व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व उपप्रधान अरविंद चौधरी, नगरोटा नगर परिषद की पार्षद मधु शर्मा, पूर्व प्रधान गीता देवी, मनोज बजाज, भूनेड की पूर्व प्रधान वंदना, विवेक, अजय वर्मा, दीपक राणा, सुभाष, कुलदीप, कमलेश कुमारी, सुनील, अनु डढवाल, शक्ति राणा, होशियार सिंह, राकेश, विशाल, मोनू जसल, दीपक बजाज, विजय चौहान, जतिंद्र वर्मा, दिलबाग, राजेंद्र पप्पू, विजय, प्रदुम्न चौधरी, निशु आचार्य पठियार अमित, विशाल व विजय सहित कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहे करीब 86 लोगों तथा उनके समर्थकों ने कांग्रेस को बाय-बाय कर भाजपा का दामन थामा। इससे पूर्व मनोज मेहता समर्थक माता नारदा-शारदा मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए तथा बैंड-बाजे के साथ बाजार में रोड शो निकाल रैली स्थल पर पहुंचे।

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार कूका ने कहा कि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए सभी पदाधिकारियों को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां के सम्म्मान को कायम रखने तथा कांग्रेस के बाहरी उम्मीदवार को वापिस भेजने के लिए नगरोटा बगवां की जनता पूरी तरह एकजुट हैै। जिसका सबूूत अमित शाह की रैली में उमड़ी भारी जनसैलाब ने दिया है। भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक मनोज मेहता ने कहा कि कांग्रेस अब परिवारवाद और धनबल के लोगों की पार्टी बन कर रह गई है। आम कार्यकर्ता का पार्टी में कोई सम्मान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *