शर्मा ने जंडौरी, दबट, शिड़ा, नीलां, झिडिय़ां, लखनू, धरोट, जज्जर, कबीरपंथी बस्ती और अनुसूचित समाज बैहल व गढ़, खरूणी व सन्नण कट्टल में की चुनावी सभाएं
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। नैनादेवी से भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा हलके में करवाए गए विकास से बौखला गए हैं। इतनी अधिक बौखलाहट हो गई है कि भाजपा सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को भी अपना बताकर जनता के बीच हंसी का पात्र बन रहे हैं। अपनी संभावित हार को सामने देख ऐसी बौखलाहट स्वाभाविक है, लेकिन मतदाताओं को डरा धमका कर अपने पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि वे निडर होकर अपने मत का इस्तेमाल करें और विकास के लिए वोट करें।
रविवार को जंडौरी, दबट, शिड़ा, नीलां, झिडिय़ां, लखनू, धरोट, जज्जर, कबीरपंथी बस्ती और अनुसूचित समाज बैहल व गढ़, खरूणी व सन्नण कट्टल में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की न नीति है और न ही नीयत साफ, इसलिए आए दिन उलजलूल बयानबाजी कर रहे हैं और जो गुंडागर्दी पहले करते थे आज भी उसी पर उतारू हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय नैनादेवी हलके में विकास को रफ्तार मिली है। लाड़ाघाट में आईटीआई को खुलवाकर इलाके के विद्यार्थियों को घरद्वार पर व्यावसायिक शिक्षा की सहूलियत प्रदान की तो स्वारघाट में डिग्री कॉलेज खोलकर वहां बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्ति की सौगात दी है। इसी प्रकार जलशक्ति विभाग का डिवीजन कोठीपुरा में खोला गया जिससे क्षेत्र की जनता को अपने कार्यों को करवाने के लिए सुविधा उपलब्ध हुई है। इसके अलावा अनेकों ऐसे विकास के काम हैं जिन्हें भाजपा सरकार के समय पूरा किया गया। अगले पांच साल के लिए भी एक विजन के साथ काम कर रहे हैं और निश्चित रूप से नयनादेवी हलका पूरे हिमाचल में विकास का मॉडल बनकर उभरेगा।
रणधीर शर्मा ने जनता का ध्यान भाजपा के संकल्प पत्र पर आकृष्ट किया और कहा कि यह महज घोषणापत्र नहीं, बल्कि हिमाचल के विकास का हमारा रोडमैप है। जबकि कांग्रेस का घोषणापत्र विजन लैस और वजन लैस है। कांग्रेस ने हमेशा ही हिमाचल की जनता के साथ धोखा किया है। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ही विकास के नए आयाम स्थापित हुए। उन्होंने कहा कि संकल्पपत्र में किए गए वायदों को चरणवद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा। भाजपा जो वायदे करती है उससे कहीं अधिक विकास करके दिखाती है। हमारे संकल्प पत्र में 11 कमिटमैंट हैं। इसके तहत मुख्यमंत्री अन्नदाता सम्मान निधि की शुरूआत की जाएगी। किसानों को सालाना तीन हजार की राशि मिलेगी, जबकि शक्ति नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जिसमें दस सालों में बारह हजार करोड़ का निवेश होगा। सभी प्रमुख मंदिरों के आसपास परिवहन और भौतिक बुनियादी ढांचे को विकसित किया जाएगा। यही नहीं, इसे हिम सर्किट से जोड़ा जाएगा। भाजपा सरकार पैकेजिंग सामग्री पर किसानों द्वारा जीएसटी भुगतान को 12 परसेंट तक सीमित कर देगी। किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जीएसटी लागत राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
सरकारी कर्मियों की वेतन विसंगतियों को किया जाएगा दूर
भाजपा सरकार द्वारा सरकारी कर्मियों की वेतन विसंगतियों को दूर किया जाएगा। हुतात्मा सम्मान राशि योजना के तहत दी जाने वाली अनुग्रह राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की जाएगी। मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवारों की लड़कियों को दी जाने वाली सहायता 31 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रूपए की जाएगी। छठी से लेकर 12वीं कक्षाओं की छात्राओं को साईकिल और उच्च शिक्षा प्राप्त करनी वाली लड़कियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी।