तरकेड़ी में ऐतिहासिक टोडापीर छिंज मेले का भव्य आयोजन, ज्वालामुखी के गोठु पहलवान ने जीती माली

 

नादौन (तरकेड़ी), 21 जनवरी।

तरकेड़ी गांव में प्रतिवर्ष जनवरी माह में आयोजित होने वाला ऐतिहासिक टोडापीर छिंज मेला इस वर्ष भी पारंपरिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मेले के मुख्य आकर्षण छिंज (कुश्ती) प्रतियोगिता में ज्वालामुखी के मुहाल क्षेत्र के गोठु पहलवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फतेहपुर (ज्वाली) के सोडी पहलवान को पटखनी देकर माली अपने नाम की।
मेले के आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए तरकेड़ी के मूल निवासी एवं संस्कृत अध्यापक आचार्य नरेश मलोटिया ने बताया कि यह मेला गांव की एकता, परंपरा और आस्था का प्रतीक है। मेले का शुभारंभ विधिवत पीर पूजा के साथ किया गया, जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्रद्धालुओं ने पीर बाबा के दरबार में माथा टेककर सुख-समृद्धि की कामना की।
छिंज प्रतियोगिता के दौरान अखाड़े में विभिन्न क्षेत्रों से आए नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेचों का शानदार प्रदर्शन किया। कड़ाके की ठंड के बावजूद दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। फाइनल मुकाबले में गोठु पहलवान और सोडी पहलवान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें गोठु पहलवान ने अपनी कुश्ती कला से निर्णायक जीत दर्ज की।
इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ नागरिकों एवं गणमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे आयोजन न केवल प्राचीन सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत रखते हैं, बल्कि युवाओं को खेलों के प्रति भी प्रेरित करते हैं। मेले के समापन पर विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *