कहा- घर खरीद की स्टांप ड्यूटी न भर सरकार को लगाया चूना
आवाज़ ए हिमाचल
पालमपुर। पालमपुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष त्रिलोक चंद ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पालमपुर के भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक कपूर पूरी तरह से भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले वह कई बैंकों की डिफाल्टर सूची में थे, परंतु जैसे ही 2017 में भाजपा की सरकार बनी उनके एनपी खातों में पैसे की धनवर्षा होने लगी।
उन्होंने कहा कि नामांकन के समय जो ब्यौरा भाजपा प्रत्याशी द्वारा इलेक्शन कमीशन को दिया गया था। वह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि उनके जिस आलीशान घर की कीमत उन्होंने 20 लाख रुपए आंकी है, उसकी असल में कीमत लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में है । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने अपनी ही सरकार को अपने घर खरीद मामले में 16 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी न भरकर चूना लगाया है, जिसकी भी जांच होनी चाहिए।
उधर, पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आशीष बुटेल ने अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी को गांव-गांव में लोगों का समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी आशीष बुटेल के घर-घर जाकर लोगों से वोटरूपी आशीर्वाद ले रहे हैं और कांग्रेस प्रत्याशी को भी लोगों से भारी समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी आशीष बुटेल का कहना है कि इस बार प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।