आवाज़ ए हिमाचल
मंडी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में हुंकार भरने के लिए पीएम मोदी आज मंडी के सुंदरनगर पहुंचे। सुंदरनगर में 500 मीटर लंबे रोड शो से मोदी ने चुनावी जोश भरा। मोदी ने कहा हर बूथ पर कमल का फूल ही उम्मीदवार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा यह चुनाव हिमाचल के 25 साल के विकास का रोडमैप तय करेगा। तेज विकास के लिए स्थिर सरकार जरूरी है। हर सप्ताह दवा बदलने से बीमारी नहीं जाती है। यानी बार बार सरकार बदलने से किसी की जवाबदेही नहीं, स्थिर सरकार की जवाबदेही। कांग्रेस ने रक्षा सहित हर सौदे में कमीशन खाई और नेताओं की तिजोरियां भरी। वीर जावनों की माताओं ने इसका नुकसान भुगता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंडी जिले के सुंदरनगर व सोलन जिला मुख्यालय में भाजपा की संसदीय स्तर की रैलियों को संबोधित किया। चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का हिमाचल का यह पहला दौरा रहा। पीएम मोदी चुनाव की घोषणा से पहले 20 दिन में तीन बार हिमाचल में जनसभाएं कर चुके थे। अब जब मतदान में सात दिन का समय बाकी है तो पीएम मोदी हिमाचल में भाजपा कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भर गए। पीएम मोदी की सुंदरनगर और सोलन रैली से भाजपा की नजर 34 विधानसभा सीटों पर है। जाते-जाते मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- कि यह पार्टी दलदल में फंसी हुई पार्टी है। मोदी ने कहा कि आपका एक-एक वोट सीधा मोदी के नाम पर जाएगा। घर-घर जाकर मेरी बातें बताना और दिल्ली से मोदी मजबूती देगा।