रणधीर शर्मा बोले- कांग्रेस नेता के रिश्तेदार के हस्तक्षेप से मलोखर में प्रस्तावित सीमेंट फैक्टरी बाग्गा में लगाई

Spread the love

 नोआ, पंडित कॉलोनी राजपुरा, मझेड़, लुहारड़ा, समाड़ी, कोटला, गसौड़, सोलगघाट, सोहरी, धारा दा हार और पलोग में चुनावी सभाओं में बोला हमला

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। नैनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर से सवाल उठाया है कि जब कांग्रेस सरकार थी तो उद्योग मंत्री रहते हुए मलोखर में प्रस्तावित जेपी सीमेंट फैक्टरी बाग्गा में क्यों लगी? इनके एक प्रभावशाली रिश्तेदार को ऐसी क्या जरूरत पड़ गई थी कि अपनी कर्मभूमि छोड़कर यह फैक्टरी अर्की के क्षेत्र में लगाई गई और बिलासपुर जिला के हितों पर कुठाराघात किया गया। सवाल यह भी है कि यदि यह फैक्टरी बिलासपुर में स्थापित होती तो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तौर पर सैंकड़ों लोगों के लिए रोजगार के द्वार खुलते लेकिन उस समय मंत्री होने के बावजूद जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए और फैक्टरी का एक हिस्सा सोलन जिला व दूसरा हिस्सा बिलासपुर में स्थापित किया गया।

शुक्रवार को नोआ, पंडित कालोनी राजपुरा, संगीरठीं, बोह, काहली, मझेड़, लुहारड़ा, समाड़ी, कोटला, निचला स्याहुला, ऊपरला स्याहुला, गसौड़, सोलगघाट, सोहरी, धारा दा हार और पलोग में चुनावी सभाओं में रणधीर शर्मा ने कांग्रेस की जमकर घेरेबंदी की। उन्होंने कहा कि विकास के बड़े बड़े दावे करने वाले कांग्रेस नेता बताएं कि उन्होंने विधायक निधि का आवंटन कहां कहां किया? अभी तक वह इस सवाल सही तरीके से जबाव नहीं दे पाए हैं। केवलमात्र अपने चहेतों को ही विधायक निधि बांटते रहे और पात्र लोगों तक यह राशि पहुंच ही नहीं पाई। पूरे पांच साल तक अपने परिवार का ही विकास किया। जनता के हितों की जरा भी परवाह नहीं की। और तो और विकास कार्यों में रोड़े डालने की कोशिशें करते रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि हमने विधायक न होने के बावजूद हलके में अथाह विकास करवाया है। मात्र डेढ़ साल की अवधि में सरकार में वाईस चेयरमैन होने के चलते स्वारघाट में डिग्री कॉलेज, लाड़ाघाट में आईटीआई, कोठीपुरा में जलशक्ति विभाग का डिवीजन, नयनादेवी के लिए पानी की बहुत बड़ी स्कीम और 106 करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का कायाकल्प किया है। इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं।

रणधीर शर्मा ने कहा कि हमने तो जनता का विकास किया और पांच साल तक जनता के सुख और दुख में खड़े रहे लेकिन इसके विपरीत कांग्रेस नेता अपना ही विकास करते रहे। जनता सब कुछ जानती है और इस बार के चुनाव में कांग्रेस को करारा जबाव मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता मंदिर न्यास के पैसे के दुरूपयोग की बातें करते नहीं थकते, लेकिन सच्चाई यह है कि वहां पर हो रहे विकास कार्य उन्हें रास नहीं आ रहे और बार बार मंदिर ट्रस्ट को लेकर बयानबाजी करके जनता के बीच हंसी का पात्र बन रहे हैं। ट्रस्ट के कमीशनर उपायुक्त होते हैं और चेयरमैन एसडीएम। ऐसे में ट्रस्ट के अधीन होने वाले कार्यों की जिम्मेवारी भी उन्हीं की रहती है। इसलिए वहां पर हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं है और न ही कभी रहा। कांग्रेस नेता को मंदिर में हो रहा विकास नहीं पच रहा जिसके चलते बौखलाहट में आकर उलजलूल बयानबाजी कर रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि वह पांच साल भाजपा की सरकार में विधायक रहे और एक बार विपक्षी सरकार में। लेकिन इस अवधि में हलके में समान विकास करवाया है। जहां भी जरूरत हुई वहां पर विकास कार्यों के लिए बजट उपलब्ध करवाया। अपने कार्यकाल में विकास के मामले में धन की कमी कभी भी आड़े आने नहीं दी। इसलिए जनता का उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का देश भर से सफाया हो रहा है और मात्र दो तीन राज्यों में ही बची है। इसलिए हिमाचल में इस बार रिवाज बदलेगा और रिकार्ड जीत के साथ भाजपा सरकार बनाएगी।

 आरोप सिद्ध हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा

रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। यदि उनके पास कोई तथ्य हैं तो दिखाएं अन्यथा जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। वह आरोप सिद्ध करें और यदि आरोप सिद्ध हुए तो वह राजनीति छोड़ देंगे। अन्यथा जनता से माफी मांगें।

आज नड्डा बनाएंगे रणधीर शर्मा के पक्ष में माहौल

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को नयनादेवी हलके के दौरे पर रहेंगे। तय शेड्यूल के अनुसार राजपुरा पंचायत के नोआ में सुबह 11 बजे, कोटला पंचायत के पटवारखाना में दोपहर साढ़े बारह बजे और छकोह पंचायत के ठारूघाट में दोपहर दो बजे जनता को संबोधित करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *