आवाज़ ए हिमाचल
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा। राज्य में पहले चरण के लिए एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने सभी 182 सीटों के लिए विस्तृत शेड्यूल का ऐलान किया है। पहले चरण में राज्य की 89 सीटों पर एक दिसंबर को वोट पड़ेंगे, वहीं दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा।
दिल्ली में निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मोरबी की घटना के पीड़ितों के प्रति हम दुख जताना चाहते हैं। उनको हम श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में 4.91 करोड़ मतदाता हैं, इनमें से 4.61 लाख नए वोटर हैं। इनमें से 9.87 लाख मतदाता 80 साल से ज्यादा के हैं। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं। 18 फरवरी 2023 को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। गुजरात में 15वीं विधानसभा के चुनावों का नतीजा 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही आएगा।
निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
- पहले चरण में 1 दिसंबर को और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा, चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।
- पहले चरण के मतदान में 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, दूसरे चरण की वोटिंग में 93 सीटों पर मतदान होगा।
- कुल 4.91 करोड़ वोटर, 4.6 लाख पहली बार वोट डालेंगे, राज्य में कुल 51782 मतदान केंद्र, 142 मॉडल मतदान केंद्र का इंतजाम।
- दिव्यांगों के लिए 182 स्पेशल पोलिंग स्टेशन और सिर्फ महिलाओं के लिए 1274 मतदान केंद्र का विशेष इंतजाम।
- राज्य में 10,460 मतदाता 100 साल से ज्यादा उम्र के, वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केन्द्र पर सभी इंतजाम होंगे।
- गिर सोमनाथ जिले के मधुपुर जंबूर में सिर्फ एक वोटर के लिए 15 चुनाव कर्मियों की टीम को भेजा जाएगा।
- मतदान प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी देखते हैं तो मतदाता सी विजिल ऐप का इस्तेमाल करें।
- उम्मीदवार की जानकारी केवाईसी सिस्टम में मिलेगी, कोरोना पीड़ितों के लिए घर से मतदान की सुविधा।
- शिकायत करने पर 60 मिनट के अंदर निर्वाचन आयोग की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
- सभी जिलाधिकारियों को एक सोशल मीडिया टीम बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
पहला चरण, 89 सीटें, 1 दिसंबर को वोटिंग
पहले चरण की 89 सीटों के लिए नोटिफिकेशन 5 नवंबर को जारी होगा। उम्मीदवारों के पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 नवंबर होगी। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर तक होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 17 नवंबर है। पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान होगा।
दूसरा चरण, 93 सीटें, 5 दिसंबर को वोटिंग
दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए नोटिफिकेशन 10 नवंबर को जारी होगा। उम्मीदवारों के पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 18 नवंबर तक होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा। वहीं सभी 182 सीटों पर चुनाव का नतीजा 8 दिसंबर को आएगा।