अपनी संभावित हार को देख वोटरों को डरा-धमका रहे कांग्रेस विधायक: रणधीर शर्मा 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। भाजपा प्रत्याषी रणधीर शर्मा ने बुधवार को सोसण, साई नोडवाॅ, सिकरोहा, चन्दपुर, बाग फुगलाटा, गुरौड, घेरटा, समोग कनैतां, चनारडी, क्यारन, छकोह, आर मलोथी में चुनाव प्रचार के दौरान जान समर्थन माँगा। उन्होंने कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी के इशारे पर गुंडागर्दी पर उतर आऐ हैं। अपनी संभावित हार को देखकर वोटरों को डरा-धमका रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने वोटरों से अपील की है कि वो घबराऐं नहीं और निडर होकर अपने मत का प्रयोग करें और इस गुंडागर्दी को समाप्त करने में अपनी अहम भूमिका अदा करें।

उन्होने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कैबीनेट स्तर के चेयरमैन रहकर अपने कांग्रेस कार्यकाल के दौरान उस समय के मुख्यमन्त्री स्वीर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा नहीं करवा पाए। लाडाघाट में आईटीआई की घोषणा हुई थी जिसको वो पूरा नहीं करवा पाए। हिमाचल के मुख्यमन्त्री अपने 5 साल के कार्यकाल में 5 बार इस विधानसभा क्षेत्र में आए और उन्होंने जो भी घोषणाएँ की वो सब पूरी की गई। 2019 में जुखाला में हुई जनसभा में मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर ने लाडाघाट में आईटीआई खोलने की घोषणा की थी जिसे पूरा कर दिया गया। श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में अथाह विकास हुआ है।

शर्मा  ने  कहा कि श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र में पिछले पाॅच वर्षो में विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी है। लाडाघाट में आईटीआई, कोठीपुरा में जलशक्ति विभाग की डिवीजन, शिक्षा खण्ड श्री नयनादेवी जी में, मैडीकल ब्लाॅक श्री नयनादेवी जी, सिविल अस्पताल मारकण्ड, कई पशु औषधालय, कई आयुर्वेदिक अस्पताल और जुखाला में 33 केवी सब सटेशन व स्वारघाट में विद्युत उपमण्डल, अनेक सड़कों के लिए अरबों रुपए स्वीकृत करवाकर शुभारंभ भी करवाया है।  उन्होने कहा कि मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर के  नेतृत्व में श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है।  अब आने वाले 8 दिसम्बर को भाजपा का हिमाचल में फिर से कमल खिलेगा और श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता कमल खिलाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *