आवाज़ ए हिमाचल
सोलन। जिला सोलन के शामती बाईपास पर फिर बड़ा हादसा हुआ है। 24 घंटे के अंदर डीपीएस स्कूल के समीप दूसरा तेल से भरा टैंकर पलट गया। बुधवार को भी सुबह करीब 3 बजे चंडीगढ़ की तरफ से आ रहा तेल से भरा एक टैंकर डीपीएस स्कूल के समीप आकर पलट गया। इस हादसे में 6 वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि बिजली को पोल टूटने की वजह से करीब 6 घंटे तक आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।
गनीमत रही है कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है। इसी जगह पर मंगलवार को भी सुबह करीब 6 बजे हादसा हुआ था। पैट्रोल से भरा एक कैंटर स्कूल के भवन में घुस गया था। जिस कारण बड़ा हादसा होने से टला है। बिजली की तारों के शार्ट सर्किट की वजह से टैंकर में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्कूल भवन घटना स्थल के बिल्कुल साथ है।
जिला सोलन के शामती बाईपास वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया है। करीब पांच किलोमीटर लंबे इस बाईपास मार्ग की एलाईनमेंट पर भी सवाल उठने लगे हैं। तीखे मोड़ पर हो रहे हादसों ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सेब से भरे ट्रक बाईपास मार्ग में बीच सड़क में ही अटक जाते हैं। एक ही जगह पर दो दिन में दो हादसे हो चुके हैं।
हादसे की जांच होगी: जोगटा
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एसपी जोगटा का कहना है सोलन शामती बाईपास पर हादसे होने की वजह का पता लगाया जाएगा। यदि एलाइनमेंट में कोई कमी है तो उसे भी ठीक किया जाएगा। जहां पर हादसे होने का अधिक खतरा रहता है वहां स्पीड ब्रेकर व चेतावनी बोर्ड लगाए जाने का प्रबंध जल्द किया जा रहा है।
एसपी बोले सुधारे जाएंगे ब्लैक स्पाट
पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंद्र कंवर का कहना है कि सोलन शामती बाईपास पर जहां अधिक हादसे हो रहे हैं, इस बारे में लोक निर्माण विभाग को लिखा जाएगा तथा ब्लैक स्पाट को दुरुस्त करने के लिए कहा जाएगा।