आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत गत 24 घंटों के दौरान प्रदेश के विभिन्न स्थानों से 1.20 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की गई है। अब तक विभिन्न विभागों द्वारा कुल 21,20,09,640 रुपए मूल्य की अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थ आदि जब्त तथा जुर्माना लगाया गया है।
पांवटा साहिब के बहराल में 2 मामलों में 7.96 लाख कैश पकड़ा
हिमाचल-हरियाणा सीमा पर पांवटा साहिब के बहराल पर चैकिंग के दौरान पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने 2 मामलों में 7.96 लाख कैश पकड़ा है। पहले मामले में हरियाणा की तरफ से एक व्यक्ति पांवटा साहिब की तरफ जा रहा था कि तालाशी लेने पर उससे 5 लाख रुपए कैश बरामद हुआ। दूसरे मामले में भी बहराल बैरियर पर चैकिंग के दौरान पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने एक अन्य मामले में गाड़ी से कैश बरामद किया। इस बार भी हरियाणा की तरफ से आ रही एक गाड़ी की रोककर तलाशी ली, जिसके दौरान गाड़ी से 2 लाख 96 हजार रुपए बरामद किए गए। प्रशासन ने दोनों मामलों में पैसों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब रामाकांत ठाकुर ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।
तुनुहटटी में 5.04 लाख रुपए कैश समेत एक काबू
चम्बा जिले के प्रवेशद्वार तूनुहट्टी में मंगलवार सुबह पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान करीब 6 बजे चम्बा की तरफ से आ रही पिकअप की तलाशी लेने पर एक व्यक्ति के पास से 504500 रुपए कैश रुपए की नकदी मिली। उक्त व्यक्ति ने इस वाहन में लिफ्ट ली थी। जब पुलिस ने नकदी को लेकर उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। उक्त व्यक्ति की पहचान चुराह क्षेत्र के थनेईकोठी के सेरू गांव के बशीर मोहम्मद के रूप में हुई है।