हिमाचल: निजी स्कूल में जा घुसा तेल से भरा अनियंत्रित टैंकर, बड़ा हादसा टला

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में तेल से भरा अनियंत्रित टैंकर निजी स्कूल में जा घुसा। इस बीच उसने वहां खड़ी दो गाड़ियों को बुरी तरह से कुचल दिया। यह हादसा सोलन जिला के शामती बाइपास पर आज यानी मंगलवार को हुआ। हादसे के समय स्कूल में करीब 400 बच्चे मौजूद थे। यदि टैंकर में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

 जानकारी के अनुसार सोलन शामती बाईपास पर आए दिन इस प्रकार के हादसे हो रहे हैं। दुर्गा पब्लिक स्कूल के बिल्कुल सामने काफी तीखा मोड़ है, इस मोड़ को बड़े ट्राले नहीं काट पाते हैं। जिसके चलते यहां बड़ी गाड़ियां अकसर हादसे का शिकार हो जाती हैं। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। चंडीगढ़ की तरफ से आ रहा इंडियल आयल का टैंक उतराई में तीखा मोड़ होने की वजह चालक उसे काट नहीं पाया और टैंकर सीधा स्कूल की बिल्डिंग में घुस गया। इस दौरान उसके सामने आई दो गाड़ियों को उसने बुरी तरह से कुचल दिया।

टैंकर की टक्कर से यह दोनों गाडि़यां भी स्कूल भवन के अंदर चली गई तथा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। जिस समय सुबह यह हादसा हुआ उस समय बच्चों की काफी अधिक आवाजाही रहती है। स्कूल में करीब 400 बच्चे मौजूद थे। बिजली की वायरिंग टूटने की वजह से तेल से भरे टैंकर में आग भी लग सकती थी। टैंकर में करीब दो हजार लीटर तेल था। इस घटना के बाद स्कूल छात्र व स्टाफ के लोग सहमे हुए हैं। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। हालांकि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *