आवाज़ ए हिमाचल
21दिसम्बर। सुंदरनगर की पूर्व जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष माला मेहता ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि वह किसानों की मांगों को मानने में विलंब न करे। उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाता को अपनी मांगों को लेकर दर-दर भटकाना उचित नही हैं। उन्होंने कहा कि जहां जनप्रतिनिधियों के भत्ते बढ़ाने की बात आती है वहां तो केंद्र सरकार द्वा रा एक क्षण में फैसले लिए जाते हैं। जबकि किसान जो देश प्रदेश की जनता का अन्नदाता है उसका अपमान किया जा रहा है । उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि इन विकट परिस्थितियों में किसानों के मदद के लिए आगे आए ताकि देश की रीढ़ की हड्डी को टूटने से बचाया जा सके।
माला मेहता ने कहा कि किसान अपने को अकेला महसूस न करे और कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता उनके साथ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और किसान के बीच कई मर्तबा की बात हो चुकी है,लेकिन सरकार ने इसे अपनी अहम की लड़ाई समझ कर किसानों की मांगों को न मानने का जो रवैया अपनाया है देश के लिए हितकारी सिद्ध नही होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी तो किसान के बेटे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को किसान आंदोलन के लिए उतरदायी ठहराना सत्ता पक्ष की संकीर्ण सोच है।