आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़। ज्यों ज्यों चुनाव नजदीक आ रहे हैं त्यों त्यों चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नैना टिक्कर कस्बे में अपना चुनावी प्रचार प्रसार भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप ने शुरू कर दिया है। भाजपा के स्टार प्रचारक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप के पक्ष में रैली की।
वहीं भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप ने कोरोना काल का हवाला देते हुए कहा कि मैं जनता की पूरी सेवा समय के अभाव के कारण नहीं कर पाई हूं, परंतु इस मर्तबा पूरी निष्ठा से पच्छाद की सेवा करूंगी। हालांकि, इस मर्तबा किसी भी राजनीतिक दल के लिए जीत की राह आसान नहीं होगी। क्योंकि कांग्रेस ने जहां नए प्रत्याशी के रूप में दयाल प्यारी को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस के बागी नेता गंगूराम मुसाफिर भी चुनाव प्रचार में कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, चुनावी माहौल में पुष्कर सिंह धामी के सिक्योरिटी गार्ड पत्रकारों से जरूर उलझे ओर कवरेज करने से भी रोका, तो वहीं विधायक व भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप के पीएसओ को भी मंच पर नहीं आने दिया।