आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। सोमवार अल सुबह 4 बजे के करीब शाहपुर बाजार में पराली से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेडियर की चार गाडियां बुलानी पड़ी। इस दौरान तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और गाड़ी में मौजूद जलती पराली को साथ लगते मेला ग्राउंड में जाकर फैंकना पड़ा।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह भनाला से पराली से भरा ट्रक लपियाना की ओर जा रहा था। जब ट्रक शाहपुर बाजार में पहुंचा तो ट्रक ओवरलोड होने के कारण पराली बिजली की तारों से टच हो गई, जिस कारण ट्रक में भरी पराली को आग लग गई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से करीब 3 घंटे में आग पर काबू पाया। गाड़ी को आग से बचाने के लिए जलती हुई पराली को शाहपुर मेला ग्राउंड में फैंकना पड़ा।
शाहपुर थाना के नव नियुक्त एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया आग बुझाने के लिए दो गाड़ियां शाहपुर, एक कांगड़ा और एक धर्मशाला से मंगवानी पड़ी। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सुरक्षा के लिहाज से जलती हुई पराली को खुले मैदान में पैंकना पड़ा।