आवाज़-ए-हिमाचल
………मीना ठाकुर,स्वारघाट(बिलासपुर)
26 अक्टूबर : सोमवार को एसडीएम कार्यालय स्वारघाट में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। एसडीएम व तहसील कार्यालय एक ही कॉम्प्लेक्स में बने हुए है और दोनों कार्यालयों के लिए एक ही एंट्री है।दोनों कार्यालयों का स्टाफ इसी एंट्री पॉइंट से आता-जाता है। कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दोनों कार्यालयों के मेन गेट ताला लगाकर बंद कर दिए है।कार्यकारी एसडीएम व तहसीलदार स्वारघाट हुसन चंद चौधरी ने बताया कि उपरोक्त कर्मचारी बीमार होने के चलते छुट्टी लेकर गया था और उसने बिलासपुर अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया था जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार प्रॉपर सैनिटाईजेशन के बाद कार्यालय को 48 घंटे बाद खोल दिया जाएगा।बीएमओ मारकंड श्याम लाल वर्मा ने बताया कि दोनों कार्यालयों के सभी कर्मचारियों को होम आइसोलेट किया गया है। एसडीएम और तहसील कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। स्टाफ के जो कर्मचारी व अन्य लोग उपरोक्त कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी के प्राइमरी कांटेक्ट में आए होंगे विभाग उनकी सूची तैयार कर रहा है,जिन लोगों में खांसी,जुखाम व बुखार के लक्षण होंगे उनके रैपिड एंटीजन टेस्ट किये जाएंगे।
ReplyForward
|