आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू। परवाणू के सेक्टर-5 में ग्राम सुधार सभा अम्बोटा द्वारा कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश व अन्य राज्यों से कई नामी पहलवान दंगल में कुश्ती लड़ने पहुंचे, जिसमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं हिमाचल प्रदेश के कई नामी पहलवानों ने इस दंगल कुश्ती में भाग लेकर दर्शकों का मनोरंजन किया। कुश्ती दंगल में महिला पहलवान के साथ पुरुष पहलवान की हुई कुश्ती ने खूब वाहवाही लूटी। अम्बोटा तीज कुश्ती मेले के समापन समारोह में आप नेता व कसौली से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हरमेल धीमान बतौर मुख्यतिथि उपस्थित हुए।
बता दें कि यह मेला पिछले लगभग 300 से भी अधिक वर्षों से लगातार चला आ रहा है, जिसमें आयोजक व ग्रामवासी दीपावली के बाद लखबीर दाता के पूजा स्थल पर हर वर्ष पूजा अर्चना करके कुश्ती मेले की शुरुआत करते हैं। वर्षों से यह प्रथा चली आ रही है, जिसे आज भी अम्बोटा गाँव की युवा पीढ़ी ने संजो कर रखा है। यहाँ हर वर्ष दंगल का आयोजन कराया जाता है। ग्राम सुधार सभा अम्बोटा द्वारा आयोजित अम्बोटा तीज कुश्ती मेले में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे आम आदमी पार्टी नेता हरमेल धीमान ने विजेता को 5100 व उप-विजेता को 4500 की धनराशि समेत स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर अम्बोटा ग्राम सुधार कमेटी की ओर से बलदेव ठाकुर, नरेश ठाकुर, संजय ठाकुर, पम्मी ठाकुर, श्याम लाल ठाकुर, हैप्पी ठाकुर, रमेश ठाकुर, जितेंदर ठाकुर, रंजीत ठाकुर व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।