हिमाचल पुलिस के कांस्टेबल को Dream-11 ने बनाया करोड़पति, 49 रुपये लगाकर जीते 1 करोड़

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिले के रहने वाले अनिल शर्मा ने ड्रीम 11 में एक करोड़ रुपये जीते हैं। उन्होंने बुधवार को इंग्लैंड और आयरलैंड के मैच में 49 रुपये लगाए थे। इस प्रतियोगिता में वो विजेता बने हैं। अनिल शर्मा को करीब 1 करोड़ रुपये की राशि जीते हैं। हालांकि इसमे से अनिल शर्मा को करीब 70 लाख की राशि मिलेगी। बता दें कि अनिल शर्मा बिलासपुर में हैड कांस्टेबल हैं। उन्हें नशा माफिया की कमर तोड़ने के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:- कुल्लू से होशियारपुर जा रही HRTC बस के कंडक्टर से 2.40 लाख नकद बरामद 

पुलिस कांस्टेबल अनिल ने बनाई थी ये टीम

पुलिस कांस्टेबल अनिल शर्मा ने 49 रुपये के पूल में टीम बनाई थी। उन्होंने अपनी टीम में एल टक्कर, डेविन मलान, लियाम लिविंगस्टोन, एंड्रयू बलबर्नी, बेन स्टॉक्स, मोईन अली, सैम करन, कर्टिस कैंफर, मार्क वुड, जे लिटल और एफ हैंट को टीम में लिया था। उन्होंने जो टीम बनाई थी उसके 10 खिलाड़ी ड्रीम टीम में थे।

सैम करन ने दिलाए सबसे ज्यादा प्वाइंट

कांस्टेबल अनिल को सैम करन ने सबसे ज्यादा प्वाइंट दिलाए। सैम करन ने मैच में दो विकेट झटके और साथ ही 4 कैच भी किए। अनिल को सैम करन ने 168 प्वाइंट दिलाए। वहीं लिविंगस्टोन ने उन्हें 144 अंक दिलाए। लिविंगस्टोन इस मैच में 3 विकेट झटके और वो एक रन पर नाबाद रहे। अनिल शर्मा को इस मैच में कुल 793 अंक मिल और वह नंबर एक रैंक पर थे।

ये भी पढ़ें:-उपलब्धि: हिमाचल की ईशानी ने फतह की दुनिया की छठी सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट चो ओयू’

आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया

बता दें कि आयरलैंड ने खिताब की दावेदार इंग्लैंड को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के वर्षा से बाधित सुपर-12 मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत पांच रन से हराया। आयरलैंड की पारी पहले खेलते हुए 19.2 ओवर में 157 रनों पर सिमट गई थी। इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.3 ओवर में पांच विकेट पर 105 रन बनाये थी कि फिर बारिश आने के कारण खेल संभव नहीं हो पाया। आयरलैंड मुकाबले में पांच रन से विजेता बन गया।

असहाय लोगों पर भी खर्च करेंगे जीती हुई राशि

अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने माता संध्या देवी व पिता स्व. सतपाल शर्मा के साथ ही बड़े भाई नवीन शर्मा के आशीर्वाद से सफलता पाई है। वहीं, जीती हुई राशि से वह कुछ राशि असहाय लोगों पर भी खर्च करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *