आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सोलन में प्रस्तावित दौरा लगभग तय हो चुका है। पीएम मोदी सोलन के ठोडो मैदान में शिमला लोकसभा क्षेत्र के सोलन, शिमला और सिरमौर जिले के 17 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।
अपर हिमाचल में आने वाला सोलन जिला शिमला और सिरमौर के मध्य में है। ऐसे में अपर हिमाचल को साधने के लिहाज के यहीं बड़ी रैलियां होती रही हैं। लिहाजा प्रधानमंत्री मोदी समेत केंद्रीय नेताओं की रैलियां और जनसभाएं आयोजित की जाती हैं। इससे पहले मोदी निचले हिमाचल में रैलियां और जनसभाएं कर चुके हैं। बिलासपुर, ऊना, चम्बा में चुनावी हुंकार भर चुके हैं।
ये भी पढ़ें:-उपलब्धि: हिमाचल की ईशानी ने फतह की दुनिया की छठी सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट चो ओयू’
प्रधानमंत्री मोदी ने मंडी जिला में कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित कर चुके हैं। हिमाचल विधानसभा चुनाव को देखते हुए दशहरे के बहाने कुल्लू जिले में भी प्रधानमंत्री मोदी आ चुके हैं। इससे पहले सोलन में मोदी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जनसभा की थी। उसके बाद पीएम मोदी पहली बार सोलन जिला में आएंगे।