आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़। प्राचीन काली माता मंदिर कोटली में आज देव भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त यह जानकारी देते हुए शिरगुल मंदिर कमेटी राजगढ़ के प्रधान सूरत सिंह जेलदार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष भेयादूज वाले दिन होता है, जिसमें कोटली संधोडी गांव के सभी ग्रामीण भाट देवता मंदिर कोटली में एकत्र होते हैं और भाट देवता की पारंपरिक पूजा के बाद देव आदेश देवता के गुरु के माध्यम से पूछा जाता है और उसके बाद सभी ग्रामीण देव निशान झंडे लेकर भाट देवता मंदिर से काली माता मंदिर तक शोभायात्रा निकालते हैं। सभी ग्रामीण भाट देवता व काली माता को भेंट स्वरुप चावल व अखरोट अर्पण करते हैं। उसके बाद भंडारे का आयोजन होता है।