चम्बा के सुकरेठा में बेघर हुआ परिवार, आग की भेंट चढ़ा मकान 

Spread the love

 
आवाज़ ए हिमाचल 

मनीष ठाकुर, चम्बा। चम्बा जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत झुलाड़ा के गांव सुकरेठा निवासी ओम प्रकाश के घर बीती रात अचानक आग लग गई। इसके चलते घर में रखा सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया। गनीमत यह रही कि उक्त मकान के साथ लगते अन्य मकान को आग की चपेट में आने से बचा लिया अन्यथा परिणाम और भी गंभीर हो सकते थे।

हालांकि आग से कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। राजस्व विभाग द्वारा प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10000 रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई है। वहीं परिवार ने गुहार लगाई है कि प्रशासन द्वारा मकान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए और साथ ही आग से नष्ट हुए सामान का भी उचित मुआवजा दिया जाए। पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार आग से हुए नुक्सान की रिपोर्ट तैयार कर ली है और जिला प्रशासन के माध्यम से भी उक्त परिवार की हरसंभव सहायता उपलब्ध करने की अपील की है। प्रभावित परिवार के लोगों के ठहरने की व्यवस्था उनके रिश्तेदार के घर में करवाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *