आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को बिलासपुर में वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) के वाहन से एक लाख सात हजार की नकदी बरामद की है। विजिलेंस की टीम को सूत्रों से पता चला कि वन मंडल अधिकारी के वाहन में काफी कैश की आशंका है। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।
नाकाबंदी के दौरान डीएफओ के वाहन को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी में वाहन से एक लाख सात हजार की राशि बरामद हुई है। विजिलेंस की टीम ने कैश बरामदगी को लेकर चुनाव आयोग को सूचित किया है। साथ ही राशि को जब्त कर लिया है। बता दें कि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से इस समय 50 हजार तक की राशि को ही साथ रखने की अनुमति है। इससे अधिक राशि को रखने की वजह स्पष्ट करना अनिवार्य है। वन मंडल अधिकारी इस नकदी के बारे में विजिलेंस की टीम को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
उधर, स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन मंडी एसपी राहुल नाथ ने बताया कि राशि को जब्त किया गया है। इसको लेकर अभी पूछताछ जारी है और उसके बाद ही कैश के बारे में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।