आवाज़ ए हिमाचल
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में दिवाली को एक रिटायर्ड फौजी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह मारपीट बिजली की तारें हटाने को लेकर के चाचा और उसके परिवार के सदस्यों ने की है। मामला ऊना जिला के गगरेट पुलिस थाना के तहत मवा सिंधिया से सामने आया है। इस मारपीट में दरात से भी हमला किया गया। जिसके चलते फौजी घायल हो गया। घायल ने अपने चाचा-चाची व उसके बेटों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मारपीट पुलिस को दी शिकायत में फौजी राजेश कुमार ने बताया कि मेरे मकान के साथ ही मेरे चाचा राजकुमार का भी मकान है। उनके मकान का जाने वाली बिजली की तार मेरे मकान से होकर गुजरती है। जिसे हटाने या साईड से ले जाने को लेकर कई बार चाचा से बात की गई। लेकिन उन्होंने तार नहीं हटाई।
फौजी ने बताया कि जब इस बारे में मैंने बीते रोज पंचायत प्रधान से बात की और वापस घर आया, तो चाचा और उनका परिवार गाली गलौच करने लगा। यही नहीं चाचा व उसके बेटे अंकित व साहिल और चाची शिक्षा देवी मेरे घर पर आ गए और मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट देखकर राजेश कुमार की पत्नी व भाई मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया। इस मारपीट में घायल राजेश कुमार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।