केंद्र की तरह हिमाचल में भी बिखरी पड़ी है कांग्रेस, मां-बेटा दोनों जमानत पर: संबित पात्रा

Spread the love

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने धर्मशाला में कांग्रेसियों पर बोला हमला

आवाज़ ए हिमाचल 

धर्मशाला। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा शनिवार को धर्मशाला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुनाव को लेकर कांग्रेस के नेता ऐसी घटिया बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को लगता है कि वे हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बना लेंगे।

उन्होंने कहा कि चुनाव दौर में राहुल गांधी कभी केरल तो कर्नाटक में घूम रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश को लेकर बिलकुल भी गंभीर नहीं हैं। उन्हें हिमाचल से कोई लेना-देना नहीं है। राहुल गांधी हिमाचल को अपना ही नहीं मानते हैं। हिमाचल में कांग्रेस काल में जो घोटाले हुए राहुल गांधी ने उनपर आज तक कुछ नहीं बोला। पीएम नरेंद्र मोदी तो केदारनाथ में भी हिमाचली परिधान पहनकर पहुंचे थे। इससे जाहिर होता है कि पीएम नरेंद्र मोदी को हिमाचल से कितना लगाव है।

 उन्होंने कहा कि कांग्रेस का केंद्र में भी बुरा हाल है और हिमाचल में भी। केंद्र में भी मां-बेटा ही सब कुछ हैं और हिमाचल में जमानत पर हैं। हिमाचल में भी मां-बेटा सब कुछ करते हैं। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पास को कार्य ना होने पर भी कार्यकारी अध्यक्षों की फौज खड़ी कर दी है। केंद्र की तरह हिमाचल में भी कांग्रेस बिखरी हुई है। वहीं बीजेपी के लिए पार्टी ही परिवार है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार भी हिमाचल में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। बीजेपी हर वर्ग का विकास करवाती है। इसका उदाहरण उदाहरण हाटी समुदाय  का 55 सालों से लंबित मामला है आज भाजपा सरकार ने हाटी समुदाय के लोगों को मुख्यधारा में ला दिया है। चुनाव में बीजेपी में बागी नेताओं को लेकर पूछे गए प्रश्न में उन्होंने कहा कि बड़े परिवार वाली पार्टी में ऐसा होता रहता हैए लेकिन यह बात बिल्कुल स्पष्ट और निश्चित है कि सभी बागी नेताओं एवं लोगों को सम्मानपूर्वक वापस लाया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की पुनः सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *