आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू। परवाणू पुलिस थाना के अंतर्गत सेक्टर एक स्थित डीएवी स्कूल के बाहर स्कूल की ही टीचर द्वारा पार्क की गई एक्टिवा स्कूटी पर चोरों ने दिन-दिहाड़े हाथ साफ कर दिया। इस बारे स्कूटी मालिक सीमा आज़ाद पत्नी दिनेश आज़ाद निवासी एमआईजी 185 सेक्टर चार द्वारा परवाणू थाना में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में सीमा आज़ाद ने बताया की उनके द्वारा रोज़ाना की तरह एक्टिवा स्कूटी डीएवी स्कूल के बाहर गेट के साथ लॉक लगाकर खड़ी गई थी, जहाँ पर अन्य स्कूटर व गाड़ियां भी खड़ी हुई होती हैं। जब शिकायतकर्ता स्कूल से छुट्टी करके बाहर आई तो वहाँ पर इनका एक्टिवा स्कूटर नहीं था। इसने व स्कूल वालों ने एक्टिवा ढूंढने की बहुत कोशिश की, मगर एक्टिवा स्कूटर कहीं नहीं मिला। जिसके बाद सीमा आज़ाद ने परवाणू पुलिस को एक्टिवा स्कूटी चोरी हो जाने की सूचना दी।
उधर, थाना प्रभारी फूल चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की स्कूटी चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी कैमरों की भी जाँच की जा रही है।