आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। दीपावली के त्यौहार को विद्यालय में मनाते हुए सरस्वती विद्या मंदिर गुल्लारवाला ने भाषण प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने दीपावली पर्व पर रंगोली व भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या अंजू ने बताया कि प्रतिस्पर्धा के लिए बच्चों को चार सदनो में बाँटा था, जिसमें सरदारपटेल सदन महाराणा प्रताप सदन भगत सिंह सदन व नेताजी सुभाष चंद्र बोस सदन में पाँच पाँच बच्चों ने हिस्सा लिया तथा रंगोली तैयार की प्रत्येक सदन से एक बच्चे ने भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें सरदार पटेल सदन प्रथम रहा।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि समिति के अध्यक्ष प्रताप मोहन व डॉक्टर संदीप सचदेवा उपस्थित हुए । मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर संदीप सचदेवा नया ने बच्चों को रामायण से सीख लेते हुए अपने जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर बुराइयों से दूर रहकर सदैव सत्य के मार्ग पर चलकर अपनी मंज़िल को प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को सदैव सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए बुराई से दूर रहकर अपने जीवन को उज्ज्वल बनाकर अपना व अपने माता पिता का नाम रोशन करना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य सहित अनुजा सुमन सुनीता रीता अनीता सुषमा सतीश नीरज रजनी मंजु व अन्य लोग उपस्थित रहे।