आवाज़ ए हिमाचल
सिरमौर। हिमाचल के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा क्षेत्र में गिरी नदी में अवैध खनन पर वन विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग के उड़न दस्ते ने वन परिक्षेत्र भगानी व वन परिक्षेत्र पांवटा की टीम के साथ मानपुर देवड़ा पुल के पास अवैध खनन कर रहे 6 ट्रैक्टरों को जब्त किया। उड़न दस्ते के प्रमुख अधिकारी हेम वर्मा ने बताया कि पिछले काफी समय से अवैध खनन की सूचना मिल रही थी। और आज ये कार्यवाही अमल में लाई गईं। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान वाहन चालक खनन संबंधी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
इसलिए वाहन चालकों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही हर ट्रैक्टर चालक से 20 हजार जुर्माना वसूला गया। उन्होंने वाहन चालकों को चेतावनी दी है कि अगर फिर से पुल के नीचे अवैध खनन किया तो उनके खिलाफ आगे से भारतीय दण्ड संहिता के तहत मामला दर्ज किया जायगा।