आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। बीएड की खाली सीटों को भरने के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एक और राऊंड आयोजित करने का निर्णय लिया है। प्रदेशभर में बीएड की अभी भी करीब 800 सीटें खाली हैं और अब इन सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑन स्पॉट राऊंड आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस राऊंड के तहत उम्मीदवार 20 से 22 अक्तूबर तक काॅलेज में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। जिन उम्मीदवारों ने बीएड की प्रवेश परीक्षा दी है और किन्हीं कारणों से पिछली काऊंसलिंग के राऊंड के दौरान रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था, वे 500 रुपए देकर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
इस ऑन स्पॉट राऊंड मेें काॅलेज की शिफ्टिंग की अनुमति नहीं होगी। जिन उम्मीदवारों को बीएड काॅलेजों में प्रवेश मिल चुका है, वे इस राऊंड में भाग नहीं ले सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन आज बीएड काॅलेजों की खाली सीटों का ब्यौरा वैबसाइट पर उपलब्ध करवा देगा। इसके बाद खाली सीटों की रिपोर्ट देखकर उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए आवेदन करना होगा। 20 से 22 अक्तूबर तक ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार संबंधित कालेज में जाकर आवेदन कर सकेंगे और इसके बाद कालेजों द्वारा 27 अक्तूबर को मैरिट सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 27 से 29 अक्तूबर तक उम्मीदवार काॅलेजों में जाकर दस्तावेजों की वैरीफिकेशन करवा सकेंगे और फीस जमा करवा सकेंगे। इसके अलावा बीएड काॅलेजों के लिए मैनेजमैंट सीटों में एड ऑन फीचर के लिए 27 अक्तूबर को पोर्टल खुलेगा।