आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस बार शतरंज खेल नियमित रूप से स्कूली खेलों में शामिल हुआ व स्कूली शतरंज खेल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बिलासपुर में आयोजित की जा रही हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य रा. व. मा. पा. छात्रा मनोज शर्मा ने किया और बच्चों को अपनी शुभकामनायें दी।
सहायक निदेशक (खेल) उच्च शिक्षा संतोष चौहान ने बताया कि प्रदेश के बच्चों को स्कूली खेलों में बढ़ावा देने के लिए इस बार U-17 वर्ग की राज्य स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता भी अंतिम दिन आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत प्रतिभा छुपी है। बस बच्चों को प्रशिक्षकों द्वारा उचित मंच प्रदान करने की जरूरत है। प्रतियोगिता के कन्वीनर व चीफ आर्बिटर ने बताया कि प्रदेश के 11 जिलों की टीमें इसमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का संचालन डिप्टी चीफ आर्बिटर राज कुमार शर्मा व आर्बिटर मनसा राम शर्मा, प्रवीण शर्मा, सरला ठाकुर, रविन्द्र बंसल, भगत सिंह नेगी को महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में शतरंज खेल का स्कूली खेलों में आगाज हुआ था बतौर ट्रायल। दो वर्ष कोरोना काल की भेंट चढ़ गए अब पुनः स्कूली खेलें प्रारम्भ हुई हैं। आज पहले दौर की बाजी में मण्डी, सिरमौर, सोलन, शिमला शीर्ष पर चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन U-17 आयु वर्ग के ट्रायल भी करवाए जाएंगे।