नूरपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर व्यय पर्यवेक्षक ने निगरानी टीमों के साथ की बैठक, दिए दिशा-निर्देश 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर। विधानसभा निर्वाचन -2022 के दौरान निर्वाचन से सम्बन्धित व्यय पर निगरानी रखने के लिए 06-नूरपुर, 07- इंदौरा, 08- फतेहपुर तथा 09- ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक टी0 अयाम परुमल ने व्यय निगरानी टीमों, सेक्टर ऑफिसर्स सहित अन्य उड़न दस्तों के साथ बुधवार को नूरपुर, इंदौरा, तथा फतेहपुर में बैठक कर उचित दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि विधानसभा साधारण निर्वाचन-2022 के दौरान स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों की शत प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित बनाना सभी का दायित्व है। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव के दौरान किये जाने वाले व्यय पर कड़ी निगरानी रखना जरूरी है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्रों की सीमा सीमांत राज्य पंजाब के साथ लगती होने के कारण अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने के साथ हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त राजनीतिक दलों के दैनिक खर्चों का भी सम्पूर्ण रिकॉर्ड दर्ज करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि किसी भी जरूरी जानकारी अथवा सूचना के लिए कोई भी व्यक्ति उनके मोबाइल नंबर 80914-04776 पर सम्पर्क कर सकता हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने पुलिस ज़िला नूरपुर द्वारा पुलिस प्रबन्धों बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सभी एंट्री पॉइंट पर नाके स्थापित करने के साथ 24 घण्टे कड़ी चौकसी रखी जा रही है। बैठक में निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित विभिन्न टीमों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *