आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, धर्मशाला। धर्मशाला के नजदीक चड़ी गांव निवासी चन्दो राम शर्मा और जगतम्बा देवी के घर में जन्मे योग शिक्षक रजनेश कुमार शर्मा को उनकी योग के प्रति बेहतर सेवाओं को देखते हुए योगऋषि स्वामी रामदेव द्वारा समाज में बड़ा पुण्य कार्य करने हेतु पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में आमन्त्रित किया गया है । पतंजलि योग परिवार जिला कांगड़ा में खुशी की लहर है ।
पतंजलि योग परिवार जिला कांगड़ा के प्रवक्ता प्रतीक सूद ने बताया कि रजनेश कुमार शर्मा समाज में सेवा कार्य के क्षेत्र में सबकी प्रेरणा स्रोत बन गए हैं । 2004 को योग के साथ जुड़कर यम-नियमों का पूरा पालन करते हुए हर दिन समाज में नि:शुल्क योग सेवा का कार्य कर रहे हैं। अब तक नि:शुल्क 557 योग शिविर लगाकर हजारों लोगों को योग से पूर्ण स्वस्थ रहने वारे बता चुके हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में हर 3 महीने बाद जरूरतमंद को अपना रक्तदान करते हैं, अब तक 67 बार रक्तदान करके कई अनमोल जिंदगियों को बचा चुके हैं। इससे शर्मा जी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। अपना व अपनी धर्म पत्नी रमा शर्मा का शरीर मरणोपरांत देहदान करके बहुत ही बड़ा पुण्य कार्य कर चुके हैं, जोकि इलाके में बहुत ही गर्व की बात है। धरती को हरा-भरा करने के उद्देश्य से हर शुभ कार्य में यह वृक्षारोपण करते हैं। आज ही यानि सोमवार को अपनी धर्म पत्नी रमा शर्मा के जन्मदिवस पर औषधीय पौधा ( लसूड़ा ) लगाकर अब तक 152 पौधे लगा चुके हैं। इन जैसी महान हस्ती को हिमाचल प्रदेश गौरव सम्मान द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
इसके साथ अंतरराष्ट्रीय रोटरी क्लब के साथ जुड़कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिसके लिए यह गौरव -ऐ-शाहपुर अवार्ड द्वारा भी सम्मानित हो चुके हैं। पतंजलि योग परिवार जिला कांगड़ा के सभी योग साधकों के साथ साथ रोटरी क्लब शाहपुर के सभी सदस्यों द्वारा रजनेश कुमार शर्मा को बधाई देते हुए योगऋषि स्वामी रामदेव जी का इस चयन के लिए कोटि कोटि धन्यवाद किया है।