आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। उपमंडल शाहपुर के सिहुवां पंचायत घर के साथ पड़ी खाली जमीन पर क्षेत्र के लोगों ने पंचायत का नया भवन निर्माण करने की मांग की है। पंचायत के निवासी आकाश कुमार, राकेश कुमार, सतीश, रोहित राणा, लव कुमार, परस राम, शंकर लाल, सरवन कुमार, विनय राणा, अंजू, शंकुतला देवी, देस राज, राजेंद्र कुमार आदि कई लोगों ने सिहुंवा पंचायत का नया भवन पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर बनाने की मांग सरकार से की है।
उनका कहना है कि पहले इस जगह पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र था जोकि अब सरकार द्वारा लगभग तीस मीटर दूर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना दिया गया है, जिसके लिए स्थानीय निवासी द्वारा जमीन दान दी गई थी। उनका कहना है कि पंचायत का वर्तमान भवन छोटा है और पंचायत की बैठकें करना मुश्किल हो जाता है, इसलिए पंचायत की इस खाली पड़ी जमीन पर पंचायत का नया भवन बनाया जाए।
ये भी पढ़ें:-शाहपुर: श्रेय अवस्थी के घर पहुंचे हर्ष महाजन, पार्टी को मजबूत करने का दिया आदेश