आवाज़ ए हिमाचल
जी डी शर्मा, राजगढ़। गिरीपार क्षेत्र के नौहराधार क्षेत्र के लोगों को अब अपने कृषि एवं बागवानी उत्पादों को बेचने के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। गत दिवस नौहराधार में दो करोड़ से बनने वाली सब्जी मंडी का कृषि एवं विपणन बोर्ड के चेयरमैन बलदेव भंडारी द्वारा विधिवत शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया। इस सब्जी मंडी का विधिवत निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
अपने संबोधन में बलदेव सिह भंडारी ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्वेश्य किसानो एवं बागवानो को उनके घर द्वार पर कृषि एवं बागवानी उत्पाद बेचने की सुविधा प्रदान करना है। इसके लिए प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड लगातार प्रयासरत है और दूर-दराज व ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी मंडियो व उप सब्जी मंडियों का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में किसानो व बागवानो के खेतों तक सड़कें पंहुचाने के लिए भी धन भी उपलब्ध करा रही है, ताकि किसानो व बागवानो के कृषि उत्पादन खेतों से ही गाड़ियों में आ सके और किसानो व बागवानो को पीठ पर लाद कर अपने कृषि उत्पाद मुख्य सड़कों तक न लाने पड़े। भंडारी ने कहा कि एक सप्ताह से नौहराधार में बनने जा रही सब्जी मंडी जमीन का कटिंग का कार्य सुचारु रूप से शुरू हो जाएगा। यहां काबिले जिक्र है कि नोहराधार में सब्जी मंडी कि लंबित मांग रही है, जो कि अब पूरी हो गई। इस सब्जी मंडी से तहसील नौहराधार कि 16 पंचायतों के करीब 20 हजार से ज्यादा प्रगतिशील किसान लाभन्वित होंगे।