आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विज्ञान भारती, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय और राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के संयुक्त तत्त्वाधान में “भारत की आजादी में राधानाथ सिकदर की भूमिका” विषय पर एक नवंबर को धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम से पूर्व प्रदेश भर के विभिन्न स्कूलों में निबंध लेखन, भाषण और प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
विज्ञान भारती संस्था के मीडिया संयोजक गौरी शंकर ने शाहपुर में यह जानकारी देते हुए बताया कि इसी कड़ी में बुधवार को राजकीय बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान बडू, हमीरपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान मुख्यातिथि, जबकि आईएनएसए के कार्यकारी निदेशक डॉ. अरविंद रनाडे मुख्यवक्ता रहे। कुलपति ने हिमाचल प्रदेश के माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले लोगों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी रखी। वहीं, मुख्यवक्ता ने भारत की आजादी में राधानाथ सिकदर की भूमिका और उनके जीवन के बारे में व्याख्यान दिया।
डॉ. अश्वनी राणा ने विज्ञान भारती सहित कार्यक्रम के बारे में ब्यौरा रखा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में पहली नवंबर को पारितोषिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। राज्यपाल स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे।