जिन पुरुषों का महिलाओं को देख मन मचलता था उन्होंने ही हिजाब डालने को मजबूर किया: अनिल विज

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली। कर्नाटक के शैक्षिणक संस्थानों में छात्रों के हिजाब विवाद मामले में जहा सुप्रीम कोर्ट के दो जजों में आपसी सहमति नहीं बन पाई वहीं अब सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच इस मामले में सुनवाई करेगी। दूसरी तरफ इस पूरे विवाद पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने ट्विट कर कहा कि जिन पुरुषों का महिलाओ को देखकर मन मचलता था उन्होंने ही महिलाओं को हिजाब डालने के लिए मजबूर किया। आवश्यकता तो अपने मन को मजबूत करने की थी परंतु सजा महिलाओं को दी गई उनको सिर से लेकर पांव तक डाक दिया। यह सरासर नाइंसाफी है। पुरुष अपना मन मजबूत करे और महिलाओ को हिजाब से मुक्ति दें।

 

इससे पहले भी अनिल विज ने कहा था कि हिजाब का कोई विरोध नहीं है, लेकिन विद्यालयों और कॉलेजों में पोशाक संबंधी नियमों का पालन जरूर किया जाना चाहिए। विज ने कहा था कि यदि कोई छात्रा हिजाब पहनना चाहती है, तो उसपर मुझे कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन वे स्कूल और कॉलेज जाना चाहती है तो उन्हें उन संस्थानों के पोशाक नियमों का पालन करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *