आवाज़ ए हिमाचल
स्वारघाट। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे 205 पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां गम्भरपुल के समीप हरियाणा नंबर की कार सडक़ से करीब 500 फुट गहरी खाई में लुढक़ गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। मौके पर रामशहर और स्वारघाट थाना की पुलिस पहुंच गई है और शवों को खाई से निकाला जा रहा है।
गौर रहे कि यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि यहां सडक़ किनारे स्टील क्रैश बैरियर लगाए जाएं, क्योंकि कंकरीट से बने पैरापिट की ऊंचाई काफी कम है, जिसके हादसा होने पर गाडिय़ां सीधे खाई में गिर जाती हैं। यही वजह है हरियाणा के पर्यटकों की कार सीधे खाई में जा गिरी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।