आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। स्वारघाट पुलिस ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 205 पर नाकाबंदी के दौरान कार सवार दो युवकों से 33.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पकड़े गए चिट्टे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की बताई जा रही है। चिट्टा के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र पूर्ण चंद (29) निवासी गांव रेरी और रामलाला उर्फ मिंटू (44) पुत्र परसराम निवासी गांव मसगाह तहसील भूतंर जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार स्वारघाट पुलिस की टीम ने एसएचओ बलबीर सिंह की अगुवाई में नेशनल हाईवे 205 पर आरटीओ बैरियर के पास नाक लगा रखा था। शाम करीब साढ़े आठ बजे के करीब पुलिस ने दिल्ली से कुल्लू की तरफ जा रही एक टैक्सी नंबर HP-01K-5193 को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार चालक की सीट के नीचे से प्लास्टिक बैग में उक्त मात्रा में चिट्टा बरामद किया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।