आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला के सभागार में सोमवार को स्वर्गीय कमला गुलेरिया मेमोरियल पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल की 4 मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार व छात्रवृत्ति देवज्योति फाउंडेशन की ओर से स्वर्गीय कमला गुलेरिया की स्मृति में प्रदान किया जाता है। कमला गुलेरिया ने वर्ष 1970 के दशक में गर्ल स्कूल में प्रधानाचार्य के रूप में सेवाएं दी थीं।
स्कूल के अपने कार्यकाल में उन्होंने पत्रिका मेघ मल्हार की शुरुआत की की थी, जो बच्चों के लिए अपने विचारों और प्रतिभाओं को व्यक्त करने के लिए एक शक्तिशाली माध्यम के रूप में काम करती रही। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से राज्य पुरस्कार और एनसीईआरटी की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। वहीं सेवानिवृत्ति से पहले उन्होंने जेबीटी स्कूल धर्मशाला के प्रधानाचार्य पद और उप निदेशक शिक्षा के कार्यालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी के पद पर भी कार्य किया।
इस दौरान दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाली सुकृति थापा, दूसरा स्थान हासिल करने वाली नेहा और तीसरा स्थान हासिल करने वाली स्नेहा को अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं खेल के क्षेत्र में उपलब्धि के लिए रिया को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान प्रिंसिपल सुमन पटियाल, कमला गुलेरिया की बेटियां मीरा कंवर, ज्योतिका सिंह और नातिन डॉ. दिव्या सिंह मौजूद रहीं।